Chardham Yatra Registration
Uttarakhand: चारधाम यात्रा(chardham yatra registration) को लेकर प्रशासन मुस्तैदी से तैयारियों में जुटा है। इस बार सबके लिए यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है। फिर वो चा 21 फरवरी से प्रारंभ हुए चार धाम के लिए श्रद्धालुओं के पंजीकरण की कुल संख्या 1 लाख से अधिक पहुँच गई है। राज्य पर्यटन विभाग द्वारा जारी आँकड़े के अनुसार शनिवार तक कुल 1,14,553 श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया ।
उत्तराखंडः 406 हेड कांस्टेबलों को होली का तोहफा, मिला प्रमोशन…
इस वर्ष चार धाम हेतु पंजीकरण के लिए चार माध्यम अपनाए गये हैं। श्रद्धालु यात्रा के लिए वेबसाइट, कॉल के द्वारा , व्हाट्सएप और मोबाइल ऐप के जरिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं। जहाँ अब तक वेबसाइट के जरिए 92,397 श्रद्धालुओं का पंजीकरण किया गया वहीं मोबाइल ऐप और व्हाट्सएप के जरिए क्रमश: 14,910 और 7,246 श्रद्धालु पंजीकृत किए गये। श्रद्धालु https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर रेजिस्ट्रेशन करा सकते हैं । व्हाट्सएप द्वारा रेजिस्ट्रेशन कराने के लिए +91 8394833833 नम्बर पर “Yatra” टाइप कर भेजना होगा।
श्रद्धालुओं के लिए यात्रा संबंधी जानकारी एवं सुझावों के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नम्बर(chardham yatra helpline number) भी जारी किया है । इन हेल्पलाइन नम्बरों में चार धाम टोल फ्री नं. 1364 तथा 0135-1364 (अन्य राज्यों के लिए) , चार धाम कंट्रोल रूम नं. 0135-2559898, 2552627, आपदा प्रबंधन नं. 0135-276066, 1070 (टोल फ्री) आदि नम्बरों पर कॉल करके आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
प्रशासन ने इस वर्ष chardham yatra के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की उचित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं जिनमें डॉक्टरों और चिकित्सीय पेशेवरों की तैनाती, पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक वस्तुओं और दवाओं का भंडारण आदि शामिल हैं।