हरिद्वार:24 जून (शुक्रवार) की रात रुड़की (haridwar gang-rape) में एक महिला व उसकी 6 साल की मासूम बच्ची से गैंगरेप की घटना (5 accused of gang-raping mother-daughter) को अंजाम देने वाले 05 अभियुक्तों को हरिद्वार पुलिस ने सहारनपुर व मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों से घटना में इस्तेमाल की गयी कार भी बरामद कर ली है। इस कामयाबी पर पुलिस टीम को 50 हजार के ईनाम की घोषणा की गयी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार haridwar gang-rape घटना के दिन महिला और उसकी बेटी को सोनू नाम के युवक ने अपनी बाइक पर कलियर से लिफ्ट देने के लिए बैठाया था। जहां रास्ते में सुनसान जगह पर ले जाकर उसने महिला से रेप किया। इस दौरान ऑल्टो कार सवार चार लोग वहां पहुंचे जिन्हें देखकर सोनू वहां से भाग गया। कार सवार लोगों ने महिला और उसकी बेटी को जबरन गाड़ी में बैठाया और मुख्य रास्ते से अंदर खेतों की ओर ले जाकर गैंगरेप किया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर महिला ने उसे बचाने का प्रयास किया, जिसके बाद अभियुक्त मां बेटी को उसी हालत में छोड़कर मौके से भाग गए।
यहाँ क्लिक करके देखिये : अब राजभवन और मुख्यमंत्री आवास को घेराव नही कर सकेगा कोई, लगी रोक…
haridwar gang-rape की घटना के संबंध में महिला केवल एक आरोपी सोनू का नाम ही बता सकी थी। लेकिन इसके बाद पुलिस की छानबीन में पुलिस को एक सफेद रंग की ऑल्टो कार का पता चला। पुलिस ने केवल इन दोनों सुबूतों को हथियार बनाकर 6 दिन के अंदर ही अभियुक्तों को सहारनपुर व मुजफ्फरनगर से धर दबोचा है। कुछ लोगो की इस तरह की अमानवीय हरकतों के बाद पूरा समाज और देवभूमि शर्मसार होती है।
3 Comments