मां वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहें श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त, 26 लोग थे सवार…

जम्मू: बड़े हादसे की खबर मां वैष्वों देवी के द्वार से आ रही है। यहां तीर्थयात्रियों से भरी चलती बस आग का गोला बन गई। हादसे में चार श्रद्धालुओं की जिंदा जल कर मौत हो गई है। जबकि 20 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए है। जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ है जब तीर्थयात्री मां वैष्णो देवी के द्वार होकर कटरा से जम्मू लौट रहे थे। हादसा कटरा से लगभग 1.5 किमी दूर खरमल के पास हुआ है। बस में करीब 26 लोग सवार बताए जा रहे है। बस में आग लगता देख स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया है। अब तक चार लोगों की मौत की खबर है। जबकि 22 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंच गए हैं और आग लगने का कारण का पता लगाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.