Home / state / uttarakhand / जनपद टिहरी गढ़वाल में मनाया गया 19वां राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस

जनपद टिहरी गढ़वाल में मनाया गया 19वां राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस

जनपद टिहरी गढ़वाल में मनाया गया 19वां राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस

टिहरी गढ़वाल: 19वां राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस (19th National Statistics Day) के अवसर पर रविवार को जिला अर्थ संख्या कार्यालय विकास भवन नई टिहरी में प्रसिद्ध सांख्यिकीयविद् प्रशांत चन्द महालानोबिस का जन्म दिवस मनाते हुए उन्हें याद किया गया। इस मौके पर “75 Years of National Sample Survey” थीम पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय के समस्त उपस्थित कर्मचारियों द्वारा प्रसिद्ध सांख्यिकीयविद को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी साक्षी शर्मा ने बताया कि प्रो. महालनोबिस का जन्म 29 जून 1893 को कलकत्ता में हुआ। उन्होंने 1912 में कलकत्ता के प्रेजिडेन्सी कालेज से भौतिकी में स्नातक की उपाधि प्राप्त की तथा 1913 में गणित व भौतिक विज्ञान की उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय लन्दन गए। 1915 में वापस भारत वापस आकर उन्होंने प्रेजिडेन्सी कालेज कलकत्ता में अध्यापन कार्य किया। उनकी प्रसिद्धि महालनोबिस दूरी के कारण भी है जो उनके द्वारा सुझाई गई, एक सांख्यिकीय माप है।

उनके द्वारा 17 दिसम्बर 1931 को कलकत्ता में भारतीय सांख्यिकीय संस्थान की स्थापना की गई। भारत सरकार ने 1949 में उन्हें सांख्यिकीय सलाहकार के रूप में नियुक्त किया। उनके द्वारा योजना आयोग के सदस्य के रूप में 1955 से 1967 तक उनके द्वारा कार्य किया गया। भारत सरकार द्वारा 1968 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। प्रो. महालनोबिस के उल्लेखनीय योगदान के सम्मान में उनके जन्म दिवस 29 जून को वर्ष 2007 से राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप मनाया जाता है।

अपर सांख्यकीय धारा सिंह ने प्रो. महालनोबिस के जीवन परिचय पर सूक्ष्म प्रकाश डालते हुए बताया कि उनके द्वारा सांख्यिकीय माप एवं अन्य महान कार्य सांख्यिकीय के लिए किए गए। इस मौके पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय से वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र सिंह रावत, कनिष्ठ सहायक कुलदीप सिंह, जी.आई.एस. एनालिस्ट हिमांशु सजवाण, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर चन्द्रशेखर, प्रदीप सिंह, उमा शंकर, अन्वेषक शीशपाल सिंह नेगी, अनुसेवक आशा लाल व ओमप्रकाश सकलानी तथा वाहन चालक ताहिर अहमद मौजूद रहे।

Tagged:
LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार