15 हजार भारतीयों को इजरायल में मिलेगी नौकरी, 2 लाख रुपये होगा वेतन

नई दिल्ली। इजरायल ने बुनियादी ढांचा (israel news) और स्वास्थ्य क्षेत्रों में कौशल अंतर को दूर करने के लिए 10,000 निर्माण श्रमिकों और 5,000 स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों की भर्ती के लिए अभियान चलाने के इरादे से भारत से संपर्क साधा है।

राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने मंगलवार को कहा कि इजरायल का यह नया अनुरोध साल की शुरुआत में किए गए इसी तरह के भर्ती अनुरोध के बाद आया है।एनएसडीसी ने कहा कि इजरायल के जनसंख्या, आव्रजन और सीमा प्राधिकरण (पीबा) ने निर्माण क्षेत्र की नौकरियों के लिए अनुरोध किया है।बता दें कि इसमें सैलरी 2 लाख होगी और खाना पीना भी फ्री होगा

पीबा की एक टीम करेगी भारत का दौरा

पीबा की एक टीम आने वाले सप्ताह में भारत का दौरा करेगी ताकि चयन के लिए जरूरी कौशल परीक्षण किए जा सकें। एनएसडीसी ने कहा कि इजरायल जाने वाले निर्माण श्रमिकों के लिए भर्ती अभियान का दूसरा दौर महाराष्ट्र में चलाया जाएगा। इसके अलावा इजरायल को अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए पांच हजार स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों की भी जरूरत है। इसके लिए 10वीं पास और कम से कम 990 घंटे का देखभाल अनुभव रखने वाले व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.