अमीचंद सोनकर की कांग्रेस में फिर वापसी

देहरादून। कुछ दिन पूर्व भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमीचंद सोनकर (Amichand Sonkar) फिर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कुछ दिन पहले तक पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए नेता अब अपनी उपेक्षा से खिन्न हो कर अपने निर्णय पर पछता रहे हैं।

पीएम के भाषण में ऋषिकेश का जिक्र होना गौरव की बात: प्रेमचंद अग्रवाल

ऐसे ज्यादातर नेता अब वापसी का रास्ता देख रहे हैं। धस्माना ने बताया कि अमीचंद (Amichand Sonkar) भी कुछ दिन पूर्व कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चले गए थे, लेकिन कुछ दिन में ही उन्हें गलती का अहसास हो गया। इसी क्रम में सोनकर ने उनसे खुद कांग्रेस में वापस आने की इच्छा जताई थी। धस्माना ने कहा कि अगर सुबह का भूला हुआ शाम को घर आ जाए तो उसमें बुराई नहीं है।

उन्होंने माला पहना कर अमीचंद और उनके साथियों को कांग्रेस में पुनः शामिल किया। धस्माना ने कहा कि कुछ और ऐसे नेता कांग्रेस में वापसी चाहते हैं, लेकिन चूंकि उनका निष्काशन हो चुका है, इसलिए इस पर निर्णय प्रदेश नेतृत्व के स्तर से ही लिया जाना है। धस्माना ने कहा कि बहुत से ऐसे नेता जो कांग्रेस में मंचों में पहली पंक्ति में बैठते थे, अब भाजपा में मंच के पीछे तक खड़े नहीं हो पा रहे हैं।

प्रेस वार्ता में पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष विकास नेगी, कांग्रेस प्रदेश सचिव सुनीता प्रकाश, प्रवक्ता मोहन काला और सुलेमान शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.